बिलासपुर। शनिवार 30 जून को लोक संस्कृति रावत नाचा को देशभर में ख्याति दिलाने वाले पूर्व मंत्री बी.आर यादव की 89 जयंती मनाई गई। इसके लिए लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के देवकीनन्दन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तीन सत्र में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, पूर्व बीडीए अध्यक्ष शेख गफ्फार शामिल हुए, उन्होंने पत्रकार, शिक्षाविद बी.आर के जीवन पर कहा कि वे सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी थे, उन्होंने पक्ष विपक्ष कभी राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा उनके लिए सभी बिलासपुर की जनता थे, उन्होंने सर्वांगीण विकास की अवधारणा को साकार करते हुए कार्य किया और शहर को अनेकों उपलब्धि दिए बी आर यादव हम सबके स्मरण में सदैव बने रहेंगे।
वहीं कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल और महापौर किशोर राय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, इस अवसर पर मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि बीआर यादव सफल प्रशासक थे, कम संसाधन में शहर को दृढ़ विकास की ओर ले गए। वहीं महापौर किशोर राय ने बताया कि उन्होंने शहर के विकास के लिए अनेकों कार्य किए नगर निगम, अरपा रपटा पुल का निर्माण, एसईसीएल मुख्यालय स्थापना जैसे अनेकों कार्य बीआर यादव के नाम है।
कार्यक्रम संयोजक काली चरण यादव ने नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल और महापौर किशोर राय को धन्यवाद देते हुए कहा कि बीआर यादव की प्रतिमा स्थापित करने हेतु धन्यवाद दिया। मंत्री अग्रवाल ने रावत महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नर्तक दल को बैच पहनाकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार यादव, मंच संचालन सन्तोष यादव ने किया। वरिष्ठ पत्रकार पीयूष कांत मुखर्जी, किसान नेता आनन्द मिश्रा, बुधराम यादव ने भी अपने विचार रखे।