बिलासपुर। कांग्रेस का आरोप है कि बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बीज विकास निगम में उन्नत कृषि बीज उपलब्ध नहीं कराया गया है। किसान को धान के उन्नत बीज न मिलने के विरोध में सेंदरी स्थित बीज विकास निगम का जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में जिला कांग्रेस पदाधिकारियों व बेलतरा ब्लाक कांग्रेस इकाई ने घेराव किया गया।इस दौरान विपक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर कार्यालय में तालेबंदी का प्रयास किया।
प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की रमन सरकार ने जानबूझकर यह स्थिति निर्मित की है ताकि बिचौलियों, दलालों और इस क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा सके। किसानों को बीज की किल्लत के बाद, खाद की कालाबाजारी, सिंचाई, बिजली, धान की खरीदी , समर्थन मूल्य, फसल बीमा सभी मुद्दों पर भाजपा सरकार की अनदेखी व शोषण का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार ने कार्यालयों, निगमों और समितियों का निर्माण केवल किसानों की दुर्दशा करने के लिए है, भाजपा सरकार किसानों के लिए एक ढ़ेले का कार्य भी नहीं करना चाहती।
जिला कांग्रेस के महामंत्री व प्रवक्ता अनिल सिंह चैहान ने बताया है कि दो दिनों के अंदर जिले के सभी 93 सेवा सहकारी समितियों में धान के बीज का वितरण प्रारंभ होने का लिखित आश्वासन बीज विकास निगम के प्र्क्रिया अधिकारी आर. के. जैन द्वारा दिया गया है। दो दिनों में जिले के सभी सेवा सहकारी समिमियों में बीज वितरण प्रारंभ न होने पर किसानों के हित के लिए जिला कांग्रेस जिला स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन कर भाजपा की किसान विरोधी सरकार से लोकतंात्रिक लड़ाई लड़ेगी।
ब्लाक कार्यकारी अध्यक्ष झगर राम सूर्यवंशी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला, भुवनेश्वर यादव, रमेश कौशिक, सेवादल अध्यक्ष अशोक शुक्ला ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया जबकि स्थानीय सरपंच व जिला महामंत्री राजेन्द्र साहू, अजय सिंह, पिनाल उपवेजा, विनय शुक्ला, विनोद साहू ने कृषि विभाग से लेकर बीज विकास निगम को बीज की कृत्रिम समस्या के लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा कि सारी जानकारी स्थानीय भाजपा नेताओं और सरकार को होते हुए भी कमीशनखोरी का खेल खेला जा रहा है।
जिले की सभी समितियों में धान का बीज नहीं
उन्होंने आगे बताया कि विगत कई वर्षों से अकाल व प्राकृतिक आपदा की स्थिति झेल रहे जिले के 2 लाख 14 हजार हेक्टेयर में धान की खेती करने वाले किसानों के सामने बीज का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। जिले की लगभग सभी समितियों में धान का बीज नहीं मिल पा रहा है। मानसून की सक्रियता के बाद किसानों को बोवाई, थरहा आदि के लिए बीज की आवश्यकता है जो समितियों में न मिल पाने के कारण किसानों को बिचौलियों और दलालों का रूख करना पड़ रहा है जो दुगुने से तीगुने दर पर बीज उपलब्ध कराते है।
यहां पाठकों को यह भी बताते चलें कि बीज विकास निगम के प्रमाणित धान के बीजों में मोटा धान 1,850 रू. क्विंटल है, इसके अंतर्गत स्वर्णा, मध्यमा शामिल है। वहीं पतला धान 2,000 रू. प्रति क्विंटल है जिनमें आई आर 64 व 36, 1010 आदि की वैरायटी होती है। उसी प्रकार सुगंधित धान 2,250 रू. प्रति क्विंटल है इनमें एचएमटी आदि की वेरायटी उपलब्ध होती है। यही धान बिचौलियों या उत्पादक कंपनियों से खरीदने पर दुगुनी से तिगुनी कीमत पर किसानों को मिलती है। इस दौरान अनिल यादव, नीरज सोनी, अंकित गौरहा, उपसरपंच सेंदरी दयानंद मनहर, श्याम पटेल, विरेन्द्र गौरहा, बजरंग बंजारे, बिल्लू मिश्रा, धनंजय यादव, राजकुमार कौशिक, पुरूषोत्तम आदि उपस्थित रहे।