बिलासपुर।कल उस समय सनसनी फैल गई जब एक ऑटो चालक की लाश मुंगेली नाका स्थित खेल मैदान में संदिग्ध अवस्था में मिली। बताया जा रहा है कि यह ऑटोवाला एक हफ़्ते से अपने घर नहीं गया था। शराब के नशे में इधर-उधर घूम रहा था।
रविवार की बीती रात वह नशे की हालत में मैदान में ही सो गया। सुबह जब स्थानीय लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की तो पता चला कि वह मर चुका है। इसकी सूचना सिविल लाइन थानें में स्थानीय लोगों ने दी, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान चुचुहियापारा निवासी अर्जुन सिंह उम्र 45 वर्ष, पिता केटकु गौड़ के रूप में की गई, जो ऑटो चलाने का काम करता था। मृतक की पत्नी का 2 वर्ष पूर्व निधन हो चुका था। इसी कारण वह कभी-कभी ही अपने घर जाता था ।
पुलिस ने आशंका जताई है कि अर्जुन सिंह की मौत ज्यादा नशे में होने की वजह से हुई है, नशे की हालत में वह संजय तरण पुष्कर के पास स्थित मुंगेली नाका मैदान में खिलाड़ियों के आराम के लिए बने झोपड़ी में जाकर सो गया, इसके बाद सुबह उठकर गुड़ाखू घसना शुरु कर दिया, इसी दौरान उसकी मौत हो गई।