बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी बैठक में बिलासपुर में दो नए ब्लॉक बनाने का निर्णय लिया गया है। इसमें रेलवे परिक्षेत्र सहित दो नए ब्लॉक का गठन किया जाएगा।प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस सिंहदेव, चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत, सांसद ताम्रध्वज साहू की उपस्थिति में निर्णय किया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुए पीसीसी महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने बताया कि बिलासपुर में एक नया संगठन जिला गौरेला-पेण्ड्रा, मारवाही को मिलाकर बनाया जाएगा जबकि ब्लाक कांग्रेस कमेटी रतनपुर, सीपत, सकरी, बेलगहना एवं बेलतरा व बिलासपुर शहर में रेलवे परिक्षेत्र ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मध्य शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, तिफरा, रतनपुर और तखतपुर नगर पालिका ब्लाक, जल्द गठित होगी।
पीसीसी महामंत्री अटल ने आगे बताया कि कमेटी गठित करने हेतु कार्यकर्ताओं की मांग पर बिलासपुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व में ही प्रस्ताव पास कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा था। जिसे अनुमोदित कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेज दिया गया है, जल्द ही ये सभी कमेटियां अस्तित्व में आ जाएंगी।
कार्यकारिणी बैठक में अन्य विषयों के अलावा लंबे समय से अपेक्षित कार्यकर्ताओं की मांग व नए संगठन जिले और नए ब्लॉक गठन को मंजूरी दी गई है। इसमें प्रदेश में 72 नए ब्लॉक, 2 नए संगठन जिला और 37 नए निगम निगम, नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गठित करने प्रस्ताव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को अनुमोदन हेतु भेज दिया गया। मीडिया प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि सभी कमेटियां जल्द से जल्द अनुमोदन होने पश्चात गठित कर ली जाएगी।
इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय, शैलेश पाण्डेय, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, जिला प्रवक्ता मोहम्मद जस्सास, अनिल चौहान, शहर प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय, भास्कर यादव, ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन, विनोद साहू, विरेन्द्र शर्मा, विनोद दीवाकर, रामफल बिझवार, शिवबालक कौशिक, मनोज गुप्ता, अमोल पाठक, प्रशांत श्रीवास उपस्थित रहे।