
रायपुर। विधानसभा सत्र में मरवाही विधायक अमित जोगी ने सीडी मुद्दे के कारण कार्यवाही स्थगित होने पर अपनी नाराज़गी जताई है। जोगी का कहना है कि आम जनता ने विधायकों को जनहित से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए सदन में भेजा है न की किसी मंत्री के निजी जीवन से जुड़े तथाकथित कारनामों की सीडी और उससे जुड़ी घटनाओं पर चर्चा करने।
जूनियर जोगी ने आगे कहा है कि प्रदेश के पीड़ित किसानों, बेरोजगार युवाओं और त्रस्त महिलाओं का एक मंत्री का कथित सीडी से भला क्या सरोकार। विपक्ष सरकार को प्रदेश में बढ़ती महिलाओं के विरुद्ध अपराध की घटनाओं पर स्थगन लाना चाहता है, एक ऐसी सीडी को लेकर हंगामा मचाना गलत है। इसका आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है।
जोगी ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि यह बिल्कुल साफ है कि मैच फिक्स है। सत्र के छह दिनों में कांग्रेस छह फुल टॉस डालेगी। आज पहली बॉल डालकर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। एक दिन बर्बाद हुआ है, जिसमें जनहित से जुड़े स्वास्थ, शिक्षा जैसे अन्य गंभीर मुद्दे दब गए सरकार फिर घिरने से बच गई। अमित ने कहा कि प्रदेश की जनता देख सकती है कि इस विधानसभा में कांग्रेस की नीति साफ है, ‘सीडी बजाओ, मुद्दे भटकाओ, भाजपा बचाओ।