
बिलासपुर। कलेक्टर जनदर्शन में समस्याओं का निराकरण हो ना हो लेकिन जनदर्शन जरूर समय पर होता है, भले ही यहां समस्याओं को अधिकारियों द्वारा दरकिनार कर दिया जाता है। आज भी कलेक्ट्रेट के मंथन सभाकक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी।
जनदर्शन में कुल 126 आवेदन आये, कलेक्टर पी.दयानंद ने जनदर्शन में उपस्थित आवेदकों से उनकी समस्या और शिकायतें सुनी और प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से निराकृत करने संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश दिया।
बिलासपुर की प्रीति पाण्डेय ने आवेदन में बताया कि उनके 2 बच्चे पंचवटी हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा प्रथम व केजी -1 में अध्ययनरत हैं, स्कूल की शिक्षण व्यवस्था से संतुष्ट नहीं होने पर उन्होंने टीसी की मांग की, प्राचार्य ने टीसी देने से मना कर दिया। उन्होंने कलेक्टर से टीसी दिलाने आग्रह किया, इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी ने मौके पर ही टीसी प्रदान करने निर्देश दिए।
दूसरे आवेदक सतीश कोचर ने स्मार्ट कार्ड न बनने की समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर ने जनदर्शन में उपस्थित सीएमएचओ को तत्काल आवेदन का निराकरण करने निर्देश दिए। वहीं जनदर्शन में संगीता विश्वकर्मा ने अपने आवेदन में पुलिस थाना से संबंधित समस्या रखी, जिस पर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही करने आवेदन भेजा।
यहां पाठकों को यह भी बताते चलें कि हर बार यही होता है कि जिलाधीश के दरबार में फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर जाते हैं, इस उम्मीद से कि इस बार उनकी सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। बहरहाल ऐसा होता नहीं है, कलेक्टर के निर्देश का पालन उनके ही विभाग के अधिकारी नहीं करते, कलेक्टर बार-बार हर बैठक में कहते हैं कि सभी आवेदनों में आई हुई समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनके निराकरण कीजिए पर अधिकारी ठीक इसके विपरीत काम करते हैं।