ब्रेकिंग
बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ... बिलासपुर: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की माँग पर दो सड़कों के लिए 61 लाख रुपए हुए स्वीकृत बिलासपुर: दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी मिले शहीद जवानों को एक करोड़ मुआवाजा- उज्वला कराड़े बिलासपुर: अरपापार पृथक नगर निगम की माँग को जनता का मिल रहा पूर्ण समर्थन- पिनाल बिलासपुर: कॉलोनाइजर की मनमानी से परेशान है बीएन सिटी कॉलोनी के रहवासी, देखिए तस्वीरें बिलासपुर: बिना प्लानिंग के लगे सिग्नलों पर उज्वला कराडे ने उठाई उंगली बिलासपुर/मस्तुरी: केवटाडीह भूतहा गौठान के महिला समूह को गोबर खरीदी के लिए पिछले दो वर्षों से नहीं मि... बिलासपुर: झीरम घाटी के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि बिलासपुर: बदमाशों में बिलासपुर पुलिस का खौफ नहीं, रात में 5 लोगों के ऊपर डंडा और टांगी से हत्या करने...

प्रमुख चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे……..


बिलासपुर/यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों  में सी.सी.कैमरा लगाया जायेगा और चौराहों पर बने आई लैण्ड के घेरे को कम किया जायेगा। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आज उक्ताशय का निर्णय लिया गया।

मंथन सभाकक्ष में आज कलेक्टर पी. दयानंद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम के महापौर किशोर राय और पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। बैठक में सड़क दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पाट की पहचान एवं उनके सुधार के निर्देश दिये गये।यातायात अधिकारी बघेल ने बताया कि जिले में 12 ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किये गये हैं।

कलेक्टर ने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में स्पीडब्रेकर अनिवार्य रूप से बनायें जायें। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभिन्न सड़कों की मरम्मत के दौरान स्पीडब्रेकर बनाया जायेगा। सड़कों पर यातायात संकेतक, चेतावनी, ट्रैफिक काॅलिंग व्यवस्था हेतु कार्यवाही के निर्देश दिये।चौराहों   पर ड्राईविंग के दौरान विचलित करने वाले होर्डिंग्स को हटाने, फुटपाथ, पार्किंग, सर्विसलेन आदि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारी को दिए गए। सड़क किनारे पान ठेले और सब्जी की दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालों को हटाया जाये। सब्जी और फल मार्केट को व्यवस्थित किया जाये।

कलेक्टर ने सण्डे मार्केट को सदरबाजार से हटाकर अन्य जगह शिफ्ट करने के लिए जगह देखने हेतु नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया। हेलमेट का उपयोग नहीं करने, बाईक पर तीन सवारी जाने पर सख्ती से कार्यवाही करने कहा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर जिन लोगों पर दो से तीन बार कार्यवाही होगी। उनका लायसेंस निरस्त किया जाये। उन्होंने बताया कि तेज वाहन चलाने वाले युवकों पर भी बिलासा शक्ति टीम द्वारा कार्यवाही की जायेगी।

परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग सवा तीन सौ स्कूली बसें हैं। जिनकी जांच की जाती है। कुछ बसों पर नियमानुसार कार्यवाही भी की गई है। उन्होंने बताया कि वाहन में प्रदूषण जांच के लिए बिलासपुर में 23 केन्द्र स्थापित हो चुके हैं। साथ ही मोबाईल केन्द्र भी कार्यरत् हैं। कलेक्टर ने सभी शासकीय वाहनों का प्रदूषण जांच अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया।

यातायात अधिकारी ने सुझाव दिया कि लगरा स्थित ट्रैफिक पार्क में स्कूली बच्चों को भ्रमण कराएं और उन्हें यातायात नियमों से अवगत कराएं। उन्होंने सकरी से उसलापुर सड़क चौड़ीकरण का सुझाव दिया, जिससे यातायात का दबाव कम होगा। इस संबंध में कलेक्टर ने पी.डब्ल्यू.डी. को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। बिलासपुर शहर के सीएमडी चौक, अग्रसेन चौक और मगरपारा चौक में बड़े आईलैण्ड के कारण यातायात बाधित होता है। इस संबंध में घेरे को छोटे करने का निर्णय लिया गया है। शहर के प्रमुख सड़कों में आवश्यकतानुसार डिवाईडर बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त, एसडीएम , यातायात अधिकारी, आरटीओ व व्यापारियों की कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया।

व्यवसायिक काॅम्प्लेक्स में बेसमेंट पार्किंग का उपयोग नहीं करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। लिंक रोड पर पर अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाले वाहनों की जांच के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने बृहस्पति बाजार में चौराहों पर खड़े होने वाले श्रमिकों को प्रतिक्षालय बैठाने का निर्देश दिया। जिससे यातायात व्यवस्थित किया जा सके। सड़कों पर यलो लाईन, क्रासिंग के निशान लगाने नगर निगम व पीडब्ल्यूडी. के अधिकारी को निर्देशित किया गया।

बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर  के.डी. कुंजाम,  उइके, आरटीओ देवेन्द्र केशरवानी, सभी एसडीएम, क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण अधिकारी अनिता सांवत एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772