
बिलासपुर। गाड़ी नुमा पान ठेला में फेरी करने वाले गांव के एक व्यक्ति से गांव के ही कुछ लड़कों ने मारपीट की और उसकी पॉकेट से 20 हजार नगद चुरा कर ले गए। पूरा मामला तखतपुर अंतर्गत आने वाले समय ग्राम कुसमुली के शिव नगर मोहल्ले की है, जहां का अशोक कुमार यादव गाड़ीनुमा पानठेले में फेरी लगाकर अपना गुजर बसर करता है।
शनिवार को भी वह प्रतिदिन की तरह अपनी मोटरसाइकिल से फेरी के लिए निकला, पर जब शाम को वह घर लौट रहा था तो यहां गांव के ही बीच मोड़ पर राकेश सोनी, सूर्यप्रकाश मरावी ने रास्ता रोककर अशोक को डंडे से पीटना शुरू कर दिया, फिर दोनों उसके हाथ पर चोट मारकर उसके पास रखे 20 हजार नगद ले उड़े।
इन सबके बावजूद आरोपी राकेश सोनी और सूर्यप्रकाश मरावी ने अशोक कुमार यादव को चेतावनी दी कि अगर वह पुलिस थाना गया तो वह उसे जान से मार देंगे। पीड़ित अशोक कुमार ने इसकी रिपोर्ट तखतपुर थानें में दर्ज कराई, पुलिस ने धारा 341, 394, 506 भारतीय दंड विधान के तहत कार्यवाही कर राकेश सोनी पिता होरीलाल सोनी उम्र 20 साल, सूर्यप्रकाश मरावी पिता रावतराम मरावी उम्र 19 साल, ग्राम कुसमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लूट की रकम 20 हजार भी बरामद कर ली गई है।