
बिलासपुर। शराब के नशे में भाभी से विवाद होने के बाद शराबी अपने मामा के घर आ गया, रात को बाहर ही सोया रहा सुबह को पता चला कि वह मर चुका है।
तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम जरौंधा का रहने वाला नंदकुमार 30 जून को शराब पीकर घर आया, यहां उसका विवाद उसकी भाभी से होने के कारण वह गुस्से में अपने मामा के घर चला गया। शराब के नशे में वह घर के बाहर बैठकर रात भर बड़बड़ाता रहा। इससे नाराज होकर उसकी पत्नी अपने मामा के घर में ही सो गई। दूसरे दिन सुबह 5:20 बजे घर के बाहर नंदकुमार मृत मिला।इसके पश्चात पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची, पोस्टमार्टम से पता चला कि नंदकुमार की मौत, गले में दुपट्टा का कपड़ा कसने से हुई।
इसके पश्चात पंचनामा कार्यवाही की गई, इस प्रकरण के आरोपी रामेश्वर उर्फ टमेश्वर पिता हरप्रसाद उम्र 33 साल, सावित्री रजक पति नंदकुमार रजक उम्र 35 साल, सुरेश कैवर्त उर्फ बैगा पिता छोटू कैवर्त उम्र 70 साल, सभी को अपराधी धारा 302 (34) भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में लिया गया, वहीं आज सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।