
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सभी इकाइयों जिला, शहर व ब्लॉक अध्यक्षों की मैराथन बैठक आज रायपुर राजधानी स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, साथ ही आगामी विधानसभा के मद्देनजर कार्य नीति नीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल, सांसद ताम्रध्वज साहू एवं प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव ने ली। बैठक में शक्ति एप्प से जुड़ने, मतदाता सूची, बूथ कमेटी, संकल्प शिविरों में पारित प्रस्ताव पर समीक्षा भी की गई।
मैराथन बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता रमन सिंह के 15 वर्ष के कुशासन से परेशान है, आम जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। चंद उद्योगपातियों के लिए केंद्र और रमन सिंह की सरकार काम कर रही है। किसान, मजदूर, आदिवासी अनुसूचित जाति, महिला ,व्यापारी परेशान है। आज छत्तीसगढ़ की जनता की आस कांग्रेस पर टिकी है, ऐसी स्थिति में हमारी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति और बढ़ जाती है, इसलिए हम ज्यादा मेहनत करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक से नई ऊर्जा का संचार हुआ है, चार नए ब्लाक बनाने का प्रस्ताव एआईसीसी को भेजा गया है। विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार ब्लाक कांग्रेस में अपना आवेदन देंगे, जो ज़िला और शहर के माध्यम से पीसीसी को भेजा जाएगा।
बैठक में प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार यादव, ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन, विनोद साहू, वीरेंद्र शर्मा, विनोद दिवाकर, शिव बालक कौशिक, झगरराम सूर्यवँशी, मनोज गुप्ता, अमोल पाठक, प्रशांत श्रीवास, रामफल बिंझवार शामिल हुए। यह जानकारी शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने दी है।