
बिलासपुर। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देश पर बड़ी मात्रा में महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से शराब जब्त कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(1) क, 34(2), 59 क की धारा लगाकर कार्रवाई की जा रही है।
पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनीता नाग को मोबाइल फोन पर मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम केवटाडीह भुतहा की तरफ से ग्राम लोहरसी महुआ शराब लेकर जा रहा है। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी सुनीता नाग द्वारा रास्ते को घेराबंदी कर ग्राम लोहरसी निवासी रमेश मेहर, पिता कन्हैया 40 साल, को एक बोरी में प्लास्टिक पन्नियों में भरे हुए कुल 1224 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा है।
पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनीता नाग के निर्देशन अवैध शराब तस्करों के खिलाफ पचपेड़ी पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। सुनीता नाग ने बताया कि किसी को भी अवैध शराब बेचने नहीं दिया जाएगा, सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि अगर जनता को किसी भी ऐसी गतिविधियों का पता चले तो उन्हें जल्द से जल्द सूचित करें।