
बिलासपुर। कबाड़ी दुकान संचालक ने कवरेज करने गए पत्रकार व उसके एक साथी के साथ मारपीट कर, उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
रविंद्र विश्वकर्मा साधना में न्यूज रिपोर्टर है। आज वह रिपोटिंग करने अपने साथी संतोष साहू के साथ बिल्हा जा रहा था। इसी बीच पेंड्रीडीह चौक के पास मोटरसाइकिल खराब होने के कारण चकरभाठा के पास उन्हें रुकना पड़ा।
इसी दौरान उन्हें खबर मिली की पेंड्रीडीह के एक कबाड़ी दुकान में लोहे की अवैध रूप से खरीदी -बिक्री की जाती है। वह खबर बनाने के उद्देश्य से वहां स्थान पर गया और कैमरा निकालकर कवरेज करने की कोशिश करने लगा।
यह देखकर कबाड़ी दुकान के मालिक मुस्तकीम खान, उसे अश्लील गालियां देने लगा, मना करने पर हाथापाई में उतर आया इस बीच जब रविंद्र का दोस्त बचाव में आया तो मुस्तकीम ने उसकी भी पिटाई कर दी।
साथ ही दुबारा वीडियो या फ़ोटो मत खींचना कहकर जान से मारने की धमकी भी देने लगा,उन्होंने इसकी शिकायत हिर्री थानें में दर्ज कराकर आरोपी कबाड़ी दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।