
बिलासपुर। उप-तहसीलदार के स्थानांतरण करने के लिए संभागायुक्त टी.सी महावर को भाजपा जिला मंत्री ने ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि रतनपुर के नायब तहसीलदार पद पर पदस्थ कमलेश कुमार मिरी जनता के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, किसी भी कार्य को करने के लिए रिश्वत की मांग करते हैं।
उन्होंने बताया कि रतनपुर वार्ड क्रमांक 5 की निवासी शशि कसेर को 29 जून को उनकी खानदानी जमीन से बेदखल करने की कोशिश की गई। इसके अलावा पचरा निवासी सुहावन बाई पति पुरखू राम का पट्टासुदा मकान 29 जून को तोड़ दिया गया, जबकि सुहावन बाई के पूर्वज लगभग 50 वर्षों से भी ज्यादा समय से यहां निवासरत हैं।
भाजपा जिला मंत्री बिलासपुर इंजीनियर शिव मोहन बघेल ने आगे बताया कि इसी तरह चपोरा निवासी टीका राम साहू के दामाद को धारा 151 के तहत जमानत देने के लिए ₹10000 की मांग की गई, साथ ही अन्य ग्रामीणों से नायब तहसीलदार कमलेश कुमार मिरी द्वारा रुपए की मांग की जाती है, रुपए मिलने पर ही ग्रामीणों का काम किया जाता है।
उन्होंने संभागायुक्त महावर से अपील की है कि जल्द से जल्द नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ कमलेश कुमार मिरी का दूसरी जगह स्थानांतरण किया जाए, साथ ही उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।