
बिलासपुर। हालात ऐसे हैं कि लोग कीचड़ के दलदल में चलने को मजबूर हैं। गाड़ियों के चक्के दलदल में फंसने के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। शहर के इंडस्ट्रियल एरिया तिफरा में सड़क न होने के कारण वहां की स्थिति दयनीय हो गयी है। आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, और जिम्मेदार इन हालातों पर बेपरवाह हैं’।
आम आदमी पार्टी बिल्हा विधायक प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग ने कलेक्टर को पत्र लिखकर सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में सड़क की जर्जर स्थिति व बिलासपुर से रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बने ओवरब्रिज के नीचे बारिश का पानी जमा होने के कारण लोगों को आवागमन में होने वाली दिक्कतों व सड़क में अंधेरा होने से दुर्घटना की स्थिति दूर करने लाइट की व्यवस्था करने की अपील की है।
जसबीर सिंग ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया तिफरा में सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है, बारिश में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है धूप होने पर धूल का गुबार छाया रहता है, जिसके कारण वाहनों के कलपुर्जे भी खराब हो रहे हैं साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है, उन्होंने इस समस्या के समाधान पर निर्देशित करने आवेदन दिया है।
उन्होंने आगे बताया कि रायपुर से बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के अंडरब्रिज के नीचे बारिश का पानी जमा होने के कारण कीचड़ जमा हो जाता है। अंडरब्रिज में लाइट नहीं होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस जगह में दुकान, ट्रक एवं ठेलेवालों ने अवैध कब्जा कर रखा है जिसके कारण आवाजाही परेशानी होती हैं। साथ ही जाम की स्थिति बनी रहती है जिला दंडाधिकारी को पत्र लिखकर उन्होंने इन समस्याओं को जल्द निराकृत करने की मांग रखी है।