रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के रमन सरकार के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। आप ने ‘दमन हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ’ आंदोलन का आगाज किया है यह आंदोलन प्रदेशव्यापी होगा। आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार में रमन के राज पर प्रशासन की दमनकारी नीति चरम सीमा पर आ चुकी है, इस सरकार ने कुशासन से आम आदमी को करारी चोट दी है, सरकार के विभिन्न अंग में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कृषि वैज्ञानिक व आप प्रदेश संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर ने अपने आंदोलन के संदर्भ में बताया कि राज्य की इस दमन सरकार के खिलाफ 1 जुलाई से प्रदेश में ‘दमन हटाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ’ आंदोलन छेड़ा जाएगा। 2 जुलाई को दमन सरकार की कुनीतियों के खिलाफ राजधानी रायपुर में एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा। इस उपवास में दिल्ली सरकार के मुख्य सलाहकार एवम प्रदेश चुनाव समन्वय प्रभारी राकेश सिन्हा उपस्थित रहेंगे।
1 जुलाई आंदोलन की शुरुआत में राज्य के सभी प्रमुख स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा और इन सम्मेलनों के बाद मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा, उन्होंने बताया कि आंदोलन के दूसरे दिन, 2 जुलाई को विधानसभा का मॉनसून सत्र प्रारंभ होने वाले दिन सभी विधानसभा मुख्यालयों पर एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा। आंदोलन का समापन 29 जुलाई को होगा। इस दिन आप राजधानी रायपुर में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास घेराव करेगी। डॉ. ठाकुर ने बताया कि इस आंदोलन में मौजूदा सरकार के खिलाफ राज्य के सभी क्षेत्रों और वर्गों की शिकायतों को पूरी गंभीरता के साथ आम जनता की अदालत में रखा जाएगा।