रायपुर। जोगी का ये नया जन्म है, डॉक्टरों ने उम्मीद छोड़ दी थी, उन्हें ढाई सौ ग्राम दवाओं ने नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता की दुआओं से नया जीवन मिला है, मृत्यु और जीवन के बीच चले इस लंबे युद्ध के दौरान, जनता कांग्रेस.जे के लाखों कार्यकर्ताओं ने क्षण भर के लिए भी हिम्मत नहीं हारी,किसानों से वादाखिलाफी, मुआवजा, खाद, बीज एवं कर्ज को लेकर प्रदेशव्यापी जिला कलेक्टरेट घेराव किया गिरफ्तार हुए, पुलिसकर्मियों के आंदोलन से जुड़े एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर जंगी प्रदर्शन किए, जोगी को अपने हर एक कार्यकर्ता पर गर्व है।
मरवाही विधायक अमित जोगी ने अजीत जोगी के स्वस्थ होने के पश्चात एक प्रेस नोट जारी किया है, इसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता व अपने कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने आगे कहा की पार्टी के लाखों कार्यकर्ता जोगी के सिद्धांतों के पथ पर चले और वही किया जो जोगी जीवन भर करते आए हैं, जोगी में अद्वितीय साहस और संघर्ष करने की क्षमता है। इसके पूर्व भी वो मौत के मुंह से बाहर आ चुके हैं।
आगे विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने सारा ध्यान, समय और करोड़ों रुपए खुद को फिट दिखने और पोस्टरों में लगाया जबकि जनता को बीमार छोड़ दिया। प्रदेश किसानों की पतली हालत का थोड़ा भी दर्द अगर भाजपा सरकार को होता तो आज किसानों को 2100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य देने का वादा निभाया होता, कर्ज माफ कर दिया होता। पांच वर्ष हो गए लेकिन पांच वर्ष पहले किया वादा पूरा नही किया।
अमित ने आगे कहा कि इन्फेक्शन ने जनता को जब अंदर से खोखला कर दिया था तब जोगी ने साइंस कॉलेज रायपुर और पेंड्रा में ऐतिहासिक विशाल सभाएं की, ऐसी सभाएं जो देश का कोई भी नेता छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज तक नहीं कर पाया। अब जोगी जी फिट हैं, बल्कि पहले से ज्यादा फिट हैं और प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से ज्यादा दुरुस्त हैं। अब छत्तीसगढ़ को फिट एवं छत्तीसगढ़वासियों के जीवन को फिट करने अगले दो हफ्तों में छत्तीसगढ़ लौटेंगे। उन्होंने बताया कि 4 जुलाई को किसानों को 2100 रुपये समर्थन मूल्य, पूर्ण ऋण माफी, छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में 90% आरक्षण एवं महिलाओं के हित में राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांगों को लेकर ओम प्रकाश देवांगन के नेतृत्व में विधानसभा घेराव करेगी एवं निर्णायक जंगी प्रदर्शन करेगी।
मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने पार्टी सभी पदाधिकारी एवं लाखों कार्यकर्ताओं को खेत जाकर किसानों की मदद करने निर्देशित किया है, 10 जुलाई से शुरू हो रहे “खेत चलो” अभियान अंतर्गत बोआई दौरान पार्टी का प्रत्येक सदस्य खेत जाकर, किसानों के संग श्रमदान करेगा एवं उन्हें आश्वासित करेगा कि इस वर्ष जोगी सरकार बनने के पहले दिन ही 2500 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिया जाएगा एवं पूर्ण कर्ज माफ का आदेश निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी को चुनाव चिन्ह अगले दो हफ्तों में आबंटित हो जाएगा।