बिलासपुर। बैडमिंटन संघ अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव व प्रदेश कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अभय नारायण राय एवं रेलवे क्षेत्र प्रभारी राकेश सिंह ने नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के फुटबाल मैदान को मीना बाजार के लिए देने पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा है कि मैदान को इस तरह व्यावसायिक रूप में उपयोग हेतु देना खिलाड़ियों के भविष्य साथ खिलवाड़ है।
उन्होंने बताया कि रेलवे फुटबाल मैदान में प्रतिदिन 3 सौ से 4 सौ की संख्या में मार्निंग वाॅक करने वाले बुजुर्ग, जिला फुटबाल संघ पदाधिकारी व सदस्य, फुटबाल प्रेमी, स्कूली बच्चे, फुटबाल खेलने व सीखने और पैदल चलने, सुबह शाम आकर खेल व अभ्यास करते हैं। शहर में एकमात्र फुटबाल ग्राउण्ड होने के कारण फुटबाल के सभी खिलाड़ी वहां अभ्यास करते हैं, रेलवे द्वारा पहली बार उसका व्यवसायीकरण करते हुए मीना बाजार के लिए दिया गया है।
अटल श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में व्यवसायीकरण होने से एक-एक कर सारे खेल मैदान खत्म हो गए हैं, 15 साल से मंत्री अमर अग्रवाल शहर के लोगों को खेल का मैदान भी नहीं दे सके और रेलवे क्षेत्र में मैदान उपलब्ध है, उसे बचाने में इनकी कोई भूमिका नहीं है, शहर विधायक होने के नाते खेल प्रेमियों की आवाज मंत्री को उठानी चाहिए। उनका मौन रहना उनकी स्वीकृति मानी जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा, कांग्रेस सभी खेल संघो को एकत्रित कर इसका विरोध करेगी 2 जुलाई सोमवार को महाप्रबंधक रेलवे बिलासपुर से भेंट कर इसके विरोध में ज्ञापन सौंपा जाएगा, कार्यवाही न होने पर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।