
बिलासपुर। दपूमरे मजदूर संघ ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखकर केंद्रीय चिकित्सालय में पदस्थ महिला कर्मचारियों की समस्याओं को शीघ्र समाधान करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय चिकित्सालय में नर्स व आया का काम करने वाली महिला कर्मचारियों से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ की कार्यकारिणी ने संपर्क किया था, इसके पश्चात जो समस्याएं सामने आई उन्हें मुख्य चिकित्सा निदेशक के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
इसमें ग्रेड-पे अनुसार वेतन आबंटित नहीं करने, चिकित्सालय से दूर अवस्थित आवास दिए जाने और नर्स कॉलोनी में केवल नर्सों व आया का कार्य करने वालों को मकान दिए जाने के संबंध में बात रखी, जिसमें ग्रेड-पे वेतन शीघ्रता से देने एवं चिकित्सालय के नजदीक आवास दिलाने की मांग रखी गई।
दपूमरे मजदूर संघ ने बताया कि किचन में महिला कर्मचारियों की संख्या कम है, इसलिए कैडर बढ़ाने चाहिए एवं वार्डबॉय व आया से किचन का काम लेना बंद होना चाहिए। साथ ही कर्मचारियों की कुछ प्रशासनिक स्तर की समस्याएं भी हैं, उन्हें हल करने कदम बढ़ाने चाहिए, साथ ही उन्होंने महिला कर्मचारियों के आवास आबंटन के मामले में कई वर्षो से लंबित प्रक्रिया को खत्म करने की मांग भी चिकित्सा निदेशक के समक्ष रखी है।