
पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनीता नाग को मोबाइल फोन पर सूचना मिली, आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04-3916 को रोककर तलाशी लेने पर बैग में प्लास्टिक की पन्नी में एक बैग में प्लास्टिक की पन्नियों में 45.5 लीटर महुआ की कच्ची मिली। पूछताछ दौरान आरोपियों ने अपना नाम राजकुमारी केंवट पति. स्व. कुंवर सिंह केंवट 40 साल, निवासी पतईडीह, राजेश उर्फ राजेश पिता भोला निराला 21 साल, निवासी सुकुलकारी थानां पचपेड़ी बताया।
दोनों आरोपी ग्राम बेल्हा की तरफ से श्री कुनकुरी के रास्ते बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कच्ची महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) क, 34(2), 59 क आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।