बिलासपुर। शहर में आए दिन बिजली कटौती हो रही है। जनता परेशान हो रही है, मगर शासन-प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा, कोई न कोई बहाना बता कर कर सभी जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
बिलासपुर बढ़ता एजुकेशन हब बन रहा है, पर यहां इस तरह की व्यवस्था छात्रों के भविष्य के लिए अंधकार में रास्ता बना रही है, वह ठीक से पढ़ नहीं पा रहे हैं और बिजली विभाग की उदासीनता और जनता के प्रति लापरवाह रवैया साफ साफ जाहिर हो रहा है, जो शहर के लिए दुर्भाग्यजनक है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवा मिश्रा ने शहर में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि बिलासपुर शहर में आए दिन होने वाली बिजली कटौती एवं अनाप-शनाप बिल से आम जनता परेशान है।
विघुत विभाग के अधिकारी इसका कारण मेंटेनेंस को बताते हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवा मिश्र ने इसे विभाग की लापरवाही बताते हुए स्थानीय मंत्री व विधायक से कहा है की वे जनता की तकलीफों को समझते हुए इसके निराकरण का ठोस काम करें, केवल अधिकारियों की मीटिंग लेकर उन्हें डांटने के दिखावे को जनता समझ चुकी है।