रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की पुरजोर तैयारी शुरू हो चुकी है, इसी तारतम्य में राजधानी रायपुर में जिला प्रवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया, इस कार्यशाला में उन्हें सरकार के खिलाफ मुद्दों व कांग्रेस के नीति-सिद्धांत एवं प्रदेश सरकार की नाकामयाबियों को सही मंच और सही समय पर जनता के सामने लाने प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला प्रशिक्षण को तीन चरणों में विभाजित किया गया, पहले चरण में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया में अपने आप को प्रस्तुत करने के विषय में विनोद वर्मा, शैलेष नितिन त्रिवेदी और राजेश तिवारी ने अपनी बात रखी उन्होंने बताया कि बढ़ते दौर में सोशल मीडिया जनसंपर्क का सबसे प्रभावी और तेज माध्यम है। इसका प्रयोग सटीकता से किया जाना चाहिए और सही मुद्दों को जनता के सामने लाने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग होना चाहिए।
दूसरे चरण में प्रभारी महासचिव पी एल पुनिया, प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल, चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष चरणदास महंत, वरिष्ठ नेता रविन्द्र चौबे, धनेंद्र साहू, मो.अकबर, राजेन्द्र तिवारी और रमेश वर्ल्यानी ने अपनी बात रखी, इस दौरान उन्होंने प्रवक्ताओं को अपनी बात सरल शब्दों के प्रयोग व लोगों को आसानी से समझ में आने योग्य लहज़े में समक्ष रखने की सलाह दी।
तीसरे चरण में जिला प्रवक्ताओं ने अपनी बात रखी, इस चरण में सवाल जवाब के दौर भी हुए, इस दौरान सभी प्रवक्ताओं ने प्रशिक्षकों से सवाल किए, विशेष रूप से जनता के समर्थन में कार्य करने व आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई सवाल किए गए, जिसका जवाब शैलेश त्रिवेदी सुशील आनंद शुक्ला राजेश तिवारी ने दिए। कार्यशाला में बिलासपुर से प्रदेशप्रवक्ता द्वय अभय नारायण राय व शैलेश पांडेय, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, भास्कर यादव, ज़िला अध्यक्ष अनिल सिंह चौहान, मो.जस्सास शामिल हुए।