बिलासपुर। एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ़ इंडिया की विशेष टीम ने आज चकरभाठा हवाईअड्डे का निरीक्षण किया, इस दौरान अधिकारियों ने एयरपोर्ट परिसर का अवलोकन किया साथ ही वहां निर्मित रनवे की भी जांच की, इसके पश्चात एयरपोर्ट का लाइसेंस देने के लिए चकरभाठा हवाई अड्डे के विश्लेषण किया जाएगा।
बिलासपुर में घरेलू विमान सेवा की बहुप्रतीक्षित योजना के क्रियान्वयन के लिए चकरभाठा हवाईअड्डे का निर्माण किया गया है, इसका निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है, एयरपोर्ट का लाइसेंस देने, सुविधाओं का विश्लेषण करने गुरुवार को देर शाम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की विशेष टीम बिलासपुर पहुंची।
टीम के यहां पहुंचने से यह संभावनाएं बढ़ गई है कि बिलासपुर को जल्द ही घरेलू विमान सेवा वाले शहरों की श्रेणी में शामिल किया जा सकता है। वर्तमान में रायपुर में विमान सुविधा संचालित होने के पश्चात जगदलपुर एवं अंबिकापुर से घरेलू विमान सेवा संचालित की जा रही है।
विमान सेवा व एयरपोर्ट के लिए अनिवार्य सभी सुविधाएं व तकनीकी सहयोग के लिए सिक्यूरिटी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर व अन्य संचार साधनों, वेटिंग रूम का निर्माण पूर्ण हो चुका है। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर का चकरभाठा हवाईअड्डा सबसे पुराना हवाईअड्डा है।
इसके बावजूद विकास कार्य अटकने की वजह से यहां पर घरेलू विमान सेवा शुरू नहीं हो सकी, इसे लेकर कई अटकलें बढ़ती जाती रही है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम पहले भी यहां आ चुकी है सुविधाएं ना होने के कारण घरेलू विमान सेवा के लिए चकरभाठा एयरपोर्ट को उस समय हरी झंडी नहीं दी गई। अधिकारियों की टीम कल भी चकरभाठा एयरपोर्ट का जायजा लेगी, इसके पश्चात इसे घरेलू विमान सेवा के लिए हरी झंडी मिलेगी या नहीं यह अथॉरिटी की रिपोर्ट पर ही निर्भर करता है।