
पकड़े 206 यात्री
चलाए गए इस ‘किला बंदी’ अभियान के दौरान विभिन्न ट्रेनों में 205 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें 71 मामलों से 51,140 रूपये, अनियमित टिकट के 52 मामलों से 21,045 रूपये, बिना बुक लगेज के 77 मामलों से 6,250 रूपये, टिकट श्रेणी परिवर्तन के 4 मामलों से 1,850 रूपये तथा गंदगी फैलाने के 1 मामले से 100 रुपए जुर्माना वसूला गया.