बिलासपुर। मस्तूरी थाना की पेट्रोलिंग टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब ज़ब्त किया है। बाइक सवार व्यक्ति को शंका-जनक स्थिति में पेट्रोलिंग टीम ने देखा, इसके पश्चात पुलिस द्वारा उसके पास जाकर पूछताछ करने पर उसने बेचने के उद्देश्य से जरीकेन में महुआ शराब रखना स्वीकार किया।
थाना मस्तुरी प्रधान आरक्षक द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान सरसेनी ईटवा एनीकट के पास पकड़े गए आरोपी के पास से 35 किलो वाले नीले रंग की जेरीकेन में महुआ शराब बरामद किया गया। जो शराब बेचने की फ़िराक़ में बिना नम्बर के सीडी डीलक्स गाड़ी में घूम रहा था।
पुछताछ के दौरान उसने अपना नाम धनराज रात्रे ग्राम नगाराडीह थाना चकरभाठा अंतर्गत रहने वाला बताया, गैरकानूनी कार्य करने व बड़े पैमानें में शराब रखकर परिवहन करने के संबंध में आरोपी के खिलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।