
बिलासपुर/प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का एक दिनी हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार और उसके मुख्यमंत्री संवेदनहीन हैं । यही कारण है कि भाजपा ने अधिकारी-कर्मचारी को झूठे वायदे करते हुए ऐन-केन-प्रकारेण उस वर्ग के वोट हथियाकर सरकार तो बना ली और उसके बाद आज तक उनके के हितों की अनदेखी की जा रही है।
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान, वेतन विसंगति, सहित अनेक मुद्दों पर किसी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण आज एक दिनी सांकेतिक हड़ताल पर हैं । जिनकी मांगे जायजा है, कांग्रेस फेडरेशन के मांगों की समर्थन करती है | इन मांगों को पूरा करना प्रदेश सरकार की ड्यूटी है, लेकिन झूठी, खोखली घोषणाओं के सहारे रेंग रही सरकार अपने उन वायदों को भी भूल गई है, जिनकी पूर्ति करने से समाज के एक महत्वपूर्ण कर्मचारी-अधिकारी वर्ग के हित पूरे हो सकते हैं, लेकिन भाजपा की दोगुली नीति के कारण प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी वर्ग के साथ लगातार अन्याय हो रहा है ।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रदेश के मुख्य मंत्री से मांग की है कि कर्मचारी वर्ग प्रदेश के प्रशासनिक कार्यों से लेकर हरेक दायित्वों और जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं, उनके वेतन में किसी प्रकार की विसंगति रखना गलती नहीं, बल्कि एक छलावा है । इसलिए प्रदेश में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन द्वारा किये जा रहे उनके जायज आंदोलन पर गंभीरता से विचार करते हुए उनकी मांगों को तुरंत स्वीकार कर असमान वेतन की विसंगतियों को दूर किया जाना चाहिए ।
यदि प्रदेश की भाजपा सरकार ने कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांग को पूरा नहीं किया तो आने वाले विधान सभा चुनाव में कर्मचारी-अधिकारी एवं उनके परिवारों द्वारा इसका करारा जवाब दिया जाएगा ।