
बिलासपुर। कांग्रेस के जिला महामंत्री पिनाल उपवेजा के नेतृत्व में रमतला ग्रामवासियों ने यहां के माध्यमिक विद्यालय से गुजरने वाली बिजली की हाईटेंशन तार हटाकर जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था कर समस्या निराकृत करने की मांग की है।
ग्रामवासियों ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय के पास से हाईटेंशन तार की लाइन गुजरती है, जिसके कारण कई दुर्घटना हो चुकी है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने तार वहां से हटवाने निर्देश जारी करने अपील की है।
इस दौरान ग्रामीणों की ओर से अपनी बात रखते हुए कांग्रेस युवा महामंत्री पिनाल उपवेजा ने बताया कि स्कूल के पास से लगभग 5 से 6 फिट ऊंची हाईटेंशन तार की लाइन गई हुई है, इसकी पहले भी शिकायत की गई है, जिसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बिजली तार की ऊँचाई ज्यादा न होने की वजह से यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए गांव के सभी अभिभावकों जिनके बच्चे यहां के माध्यमिक स्कूल में पढ़ाई करते हैं वे सभी, हाईटेंशन बिजली की तार को वहां से हटाने की मांगों पर कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन सौंपा है।
कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर-कलेक्टर आलोक पांडेय ने ज्ञापन स्वीकृत किया, ज्ञापन लेने के पश्चात उन्होंने बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल फ़ोन पर तलब कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द निराकृत करने निर्देशित किया।