
बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडे ने महंगाई को लेकर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि महंगाई का बोझ इतना बढ़ रहा है कि आम आदमी गिरफ्तार धीमी हो गई है और उस पर लगातार आर्थिक बोझ बढ़ने की वजह से उसका आर्थिक विकास रुक सा गया है, अब बस का किराया भी बढ़ा दिया गया है, पर इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा।
पीसीसी प्रवक्ता शैलेश ने कहा की महंगाई उस बेलगाम घोड़े की तरह हो गया है, जिस पर आम जनता का कोई नियंत्रण नहीं है, जनता बस घोड़े के पीछे-पीछे भाग रही है। महंगाई के घोड़े का नियंत्रण पूरी तरह भाजपा सरकार के पास है पर वह इसे रोकना नहीं चाहती।
शैलेश ने आगे बताया कि आम आदमी पहले से ही महंगाई का मारा है, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत की मार, सभी जरुरी वस्तुएं महंगी हो गयी है, खाद्य प्रदार्थों की कीमत में वृद्धि हो चुकी है, रसोई गैस भी बहुत महंगी हो गई है। कुल मिलाकर रमन सरकार ने सभी के पेट में गहरा आघात किया है, आगे भी स्थिति में कोई सुधार होने की गुंजाइश नहीं दिख रही है।
आज भी बस का किराया बढ़ा दिया गया है, बसों में हमारे प्रदेश की आम जनता सफर करती है और ऐसे में उनके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ेगा, जिससे उनकी ज़िंदगी की रफ्तार धीमी हो जाएगी। बेरोजगारी भी प्रदेश में पहले ही बढ़ी हुई है, ऐसे में आम जनता की कोई नहीं सोंच रहा है। सरकार बस वोट की राजनीति में व्यस्त है जनता की चिंता नहीं है।