
बिलासपुर। पत्नी को लेने गए पति से पत्नी ने नया घर बनवाने की शर्त पर घर वापस आने की बात कही, पति द्वारा घर बना हुआ है कहने पर पत्नी व ससुर गाली-गलौज करने लगे, मना करने पर ससुर ने लोहे की छड़ से वार कर दिया।
पेण्ड्रा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बासीनपाठ जाटादेवरी निवासी राकेश कुमार पुरी अपनी पत्नी दीपा बाई को घर वापास लाने अपने ससुराल गया था, दीपा नए घर बनवाने की शर्त पर वापस आने की जिद करने लगी, राकेश ने कहा कि हमारा घर दुबारा बना है, तो क्या नया घर लेंगे।
इतने में दीपा साथ नहीं जाने की जिद कर करने लगी, डांटने पर दीपा का पिता राकेश के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा, राकेश का साला मुंशी व सास शांति बाई, पत्नि दीपा ने मिलकर पकड़ लिया, उतने में उसके ससुर ने लोहे के छड़ राकेश के सिर पर कड़ा चोट किया, इस वजह से ज्यादा खून बहने की वजह से वह जमीन में गिर गया।
राकेश को 108 एंबुलेस से तत्काल नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के चाचा गणेश पुरी ने इसकी शिकायत पेण्ड्रा थाने में दर्ज की है, पुलिस इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई कर रही है।