
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग ने ‘जनता से सीधी बात’ कार्यक्रम के तहत ग्राम सांवा, बिदबिदा, हथकेरा और दरुवनकापा का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं जानी।
आप नेता सरदार जसबीर सिंग ने कहा कि ग्राम दरुवनकापा में लाल पानी की समस्या है, बिजली कई दिनों तक बंद रहती है ऐसी स्थिति में प्राथमिक शाला स्थित एकमात्र हैण्डपम्प से ही ग्रामीणों पानी भरने मजबूर होना पड़ता है पानी मटमैला आता है, सरदार जसबीर ने इसकी लिखित शिकायत जनपद पंचायत पथरिया में दी। ग्राम हथकेरा में भी ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या का सामना उन्हें करना पड़ रहा है, महिलाएं सब काम-धाम छोड़कर 3-4 घंटों तक पानी के तक लाईन लगी रहती हैं।
आप प्रत्याशी सरदार जसबीर ने कहा कि एक ओर जहां विकास यात्रा का ढोल बजाया जा रहा है, वहीं जनता को पीने का साफ़ पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है। यह कैसा विकास है की जहां जीवन की मूलभूत आवश्यकता भी पूरी नहीं हो पा रही है। इससे साफ जाहिर है कि यह विकास यात्रा नहीं विलास यात्रा है, जनता की गाढ़ी मेहनत की कमाई को सरकार वाह-वाही लूटने में खर्च कर रही है।
इस दौरान रवि यादव, सूरज अनंत, खगेश केंवट, सुरेश कौशिक, शेखर कौशिक, विजय, तिहारू, चंद्र प्रकाश, राकेश वर्मा, सोनू राजपूत, रंजीत बरगाह, भूपेंद्र बरगाह, पुरुषोत्तम सिंग, गोपाल साहू, मधुसूदन मनहर आदि उपस्थित रहे।