रायपुर। शिक्षाकर्मी मोर्चा ने शिक्षासचिव और निदेशक पंचायत से मिलकर वर्ग-3 वेतन विसंगति निराकरण, 8 वर्ष बंधन को समाप्त करने, क्रमोन्नत व समयमान आधार पर वेतन निर्धारण व अनुकम्पा प्रकरण में नियुक्ति प्रदान करने की मांग की है। इस पर शिक्षासचिव ने कहा है कि संविलियन से हर समस्याओं का समाधान होगा और शिक्षकों को पूर्ण शासकीय शिक्षक का दर्जा देकर उनके बराबर अधिकार व सुविधाएं व पदोन्नति के आदेश भी जल्द जारी किए जाएंगे। पंचायत निदेशक ने आश्वस्त किया कि 8 साल से कम वाले शिक्षाकर्मियों के प्रति सरकार सकारात्मक रवैया अपना रही है, साथ ही लम्बित डीए, एरियर्स और वेतन आबंटन सहित अन्य आवश्यक आदेश विशेष रूप से जारी होंगे।
शिक्षाकर्मी मोर्चा ने कहा है कि संविलियन का लिखित मसौदा या अधिसूचना अब तक जारी नही हुआ है, इसके कारण नियम, प्रक्रिया व शर्तों के सम्बंध में कौतूहल के साथ अनेक सवाल लोगों के बीच आ रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि शिक्षासचिव के वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकांश सवालों का समाधान हो गया है, तेजी से शासन संविलियन के क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ रही है, इसके पश्चात 23 वर्षों से संविलियन के संघर्षों के अंत हो जाएगा।
मोर्चा नेताओं ने बताया कि संविलियन क्रियान्वयन के महत्वपूर्ण दौर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक गतिविधियों व आंदोलन से मोर्चा सहमत नहीं है जबकि मोर्चा के दूसरे प्रांत इकाई के संचालको द्वारा आयोजित आंदोलन व विधानसभा घेराव या वादा निभाओ रैली उनका व्यक्तिगत निर्णय या विचार होगा। इस दौरान प्रांतीय संचालक संजय शर्मा, विरेन्द्र दुबे, केदार जैन, धर्मेश शर्मा, चन्द्रशेखर तिवारी, सुधीर प्रधान, अमित दुबे, केदार जैन, देवनाथ साहू, शैलेन्द्र पारिख आदि उपस्थित रहे।