
बिलासपुर। राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेनेवाले 65 खिलाड़ियों की कमेटी गठित कर दी गई है, राज्य ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा यह टीम गठित की गई है।
रायगढ़ में 28 जून से 1 जुलाई तक आयोजित होने वाले 14वें छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी खिलाड़ी खिलाड़ी 28 जून को सुबह 10 बजे साउथ बिहार एक्सप्रेस से रायगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। इसमें सभी चयनित खिलाड़ियों प्रतियोगिता के मद्देनजर प्रतिदिन पुलिस स्टेडियम में 5 से 7 बजे तक अभ्यास कराया जा रहा है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए राज्य संघ सचिव रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि जिला संघ टीम खिलाड़ियों में कु.दिया गोस्वामी, हिमांशुपुरी गोस्वामी, युगांतर सिंह, गगन अग्रवाल, अंश साहू, स्वयं तवाड़कर, गौतम अग्रवाल, यसब दास, कु.खुशी सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रशांतपुरी गोस्वामी, विवेक जायसवाल, शिवा मौर्य, कु.रीत सिंह, हर्षित वर्मा, स्वप्निल त्रिवेदी, मनीष भटेजा, पीयूष मिश्रा, अनय साहू, शांतनु पाठक, अनुकूल नायक, चारु सारथी, अर्नव अग्रवाल, अर्नव सिंह, कु.महक, कु.निशिता, धम्मरत्न बोद्ध, स्पर्श पांडेय, कु.समृधि पांडेय, त्रिजल बोर्बन, कु.ईशा राजपूत, शास्वत सोनवानी, कु.तन्वी पटेल, शौर्य चंद्रा, दिव्यांश गुप्ता, सुभम टुंडे, अक्षत सिंह, पवित सिंह सलूजा, प्रभनूर कौर, दिव्यांशु आनंद, अनुज सिंह चयनित किए गए हैं जिनमें कुछ खिलाड़ी सीपत एवं नेहरू नगर से भी हैं। इस अवसर पर संघ के सभी सदस्यों ने इन सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।