
बिलासपुर। पत्नी के कहने पर पति ने कुछ दिन पहले मोहल्ले के एक व्यक्ति को फूल तोड़ने से मना किया, इसी बात को लेकर उस व्यक्ति ने आवेश में आकर देर रात घर घुसकर दंपत्ति से मारपीट की, इस दौरान गर्भवती महिला को गंभीर चोट आई है।
सरकण्डा थाना अंतर्गत आने वाले चांटीडीह में तेज राम धीवर जीवन यादव के घर पर अपनी पत्नी के साथ किराये पर रहकर प्लास्टिक का सामान खरीदी बिक्री का व्यवसाय करता है, एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी रानी धीवर के कहने पर तेज राम ने हेमंत यादव को फुल तोड़ने से मना किया था।
इसी बात को लेकर रविवार की रात हेमंत यादव तेजराम के मकान में घुस कर उसे अश्लील गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा, मना करने पर वह आग बबूला हो आया और रानी धीवर के सर पर ईट से वार कर दिया जिससे गंभीर चोट लगने की वजह से खून बहना शुरू हो गया, इसके पश्चात रानी धीवर को सिम्स में भर्ती कराया गया।
आरोपी हेमंत यादव ने घर के बाहर सड़क पर खड़े तेजराम धीवर के ठेले के सामानों को तोड़-फोड़ कर ठेला पलटा दिया और आग लगा दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की विवेचना में जुटी हुई है।