बिलासपुर। 25 मई से 24 जून तक रेलवे द्वारा ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत’ के नाम से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों, स्टेशन परिसरों, प्लेटफार्मों एवं स्टेशन के कार्यालयों की साफ-सफाई के साथ-साथ विभिन्न ट्रेनों में भी यह अभियान चलाकर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।