ब्रेकिंग
खड़कपुर मंडल रेल हादसा: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर बिलासपुर: संभागीय सम्मेलन को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी मिली विजय और शैलेश को बिलासपुर: एआईसीसी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम मस्तूरी विधानसभा आगमन पर सोनसरी ... बिलासपुर: SECL के गेस्ट हाउस की बिजली गुल, केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पसीना पोंछते हु... कला विकास केंद्र बिलासपुर की छात्रा साई श्री इजारदार कथक में केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित बिलासपुर: कोटवार, पटवारी और राजस्व अधिकारी के रहते रमतला की सरकारी जमीन आरोपी प्रवीण पाल के नाम से क... बिलासपुर: 5 सरपंच एवं 12 पंच पदों के लिए 27 जून को उप चुनाव बिलासपुर: इस TI ने पुलिस की छवि को किया धूमिल, आम लोग दहशत में बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ...

‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत’ अभियान से रेलवे दे रही स्वच्छता का संदेश…..

बिलासपुर। 25 मई से 24 जून तक रेलवे द्वारा ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत’ के नाम से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों, स्टेशन परिसरों, प्लेटफार्मों एवं स्टेशन के कार्यालयों की साफ-सफाई के साथ-साथ विभिन्न ट्रेनों में भी यह अभियान चलाकर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

                                 बिलासपुर जोन व मंडल के सभी स्टेशनों, ट्रेनों एवं रेलवे परिक्षेत्रों में ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत’ का स्वच्छता अभियान चलाया गया, इस मौके पर ड्रेनेज सिस्टम, वाटर सप्लाईयुक्त पाइपों में रिसाव व अन्य समस्याओं का गहन निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार पाइपों की मरम्मत अथवा बदलने का कार्य किया गया। प्रसाधनों में पानी की सप्लाई सुनिश्चित की गई, इस दौरान जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हांकित कर पानी निकासी का बेहतर प्रबंधन किया गया है, मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों में पानी की उपलब्धता एवं प्रसाधनों की स्वच्छता का निरीक्षण किया गया।

                                   इस अभियान में महाप्रबंधक, मंडल प्रबंधक व मंडल एवं मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा यात्रियों एवं आमजनों को स्वच्छता बनाए रखने का आहवान किया गया, बाॅयो-टायलेट में रद्दी कागज, कपडे, बोतल, नैपकीन, पाॅलीथीन बैग आदि ना डालने एवं चोक होने की स्थिति में शौचालय के दरवाजे में लिखे फोन नं. 9752441897 पर सफाई कर्मचारियों से त्वरित कार्यवाही के लिए संपर्क करने की जानकारी भी यात्रियों को दी गई।

                                          ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत’ के मद्देनजर सभी स्टेशनों पर अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए स्वच्छता जिंगल चलाकर यात्रियों से ट्रेनों को स्वच्छ रखने का अनुरोध किया जा रहा है, साथ ही स्वच्छता के प्रति उन्हें जागरुक कर स्वच्छता के महत्व को रेलवे द्वारा बताया जा रहा है। इसके अलावा यात्रियों से सफाई व्यवस्था पर बातचीत कर उनका फीडबैक लिया जा रहा है। इसके मद्देनजर यात्रा के दौरान साफ-सफाई के लिए 58888 पर PNR नंबर के साथ संदेश प्रेषित करने तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 138 एवं सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 के प्रयोग की जानकारी भी दी गई।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772