नए साल के आगमन पर जहां लोग स्वागत की तैयारियों में लगे थे वहीं सोशल मीडिया की सबसे पॉपुलर एप वॉट्सएप पर सर्वर डाउन हो गया था। 2018 की शुरूआत में ऐसा होना किसी को भी रास नहीं आया। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को न्यू ईयर के सरप्राइज विडियो और मैसेज करने के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन और भारत, पनामा, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन और कतर सहित अन्य देशों में मौजूद उपयोगकर्ता वॉट्सएप पर जुडऩे में असमर्थता जता रहे थे। हो सकता है कि एक साथ वॉट्सएप पर मैसेज आने और भेजे जाने की वजह से सर्वर स्लो हुआ हो। दुनिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप के लिए साल 2018 की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
रात के 12 बजे जैसे ही यूजर्स ने मैसेज भेजने का सिलसिला शुरू किया उन्हें निराश होना पड़ा। वॉट्सएप करीब एक घंटे तक डाउन रहा। हालांकि रात करीब 1.10 पर वॉट्सएप ने फिर से काम करना शुरू कर दिया। वॉट्सएप बंद होने के बाद लोगों ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया और #whatsappdown हैसटेग ट्रेंड करने लगा।