बिलासपुर। एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलपति और नियंत्रक को ज्ञापन देकर डीसीए की उत्तरपुस्तिकाओं की दुबारा जांच की मांग की है। एनएसयूआई नेता अर्पित केशरवानी व परिवेश देवांगन के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में घोषित किए गए ऑपरेटिंग सिस्टम विथ डॉस व डीसी पैकेज में सीपत बलौदा, जांजगीर-चांपा स्थित नवीन महाविद्यालय व डॉ.राधाकृष्णन महाविद्यालय एवं कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के 80 फीसदी छात्र-छात्राएं को फेल कर दिया गया। छात्र- छात्राओं ने उत्तरपुस्तिकाओं की दुबारा जांच की मांग की। ज्ञापन देने वालों में विक्की कुमार, कौशल प्रसाद दिवाकर, पंकज मिश्रा भोले शंकर, अभिषेक कुमार, प्रवीण, हेमलता ,अक्षय, मितरेश, टिकेश, केशव कुमार देवांगन, राहुल कुमार, अरविंद, नीलेंद्र व अविनाश थे।
ब्रेकिंग