रायपुर/मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सड़क हादसों पर चिंता प्रकट करते हुए एक बार फिर सभी लोगों से यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करने की अपील की है। उन्होंने वाहन चालकों से भी आग्रह किया है कि वे अपनी गाड़ियों की रफ्तार को नियंत्रित रखें और हमेशा सचेत होकर सावधानी से गाड़ी चलाएं।
डॉ. सिंह ने कहा – सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और यात्रियों के घायल होने की खबरें मुझे विचलित और व्यथित करती हैं। प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है। इसलिए हम सब को वाहनों में सफर के दौरान यातायात नियमों का और एक-दूसरे की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने आज सवेरे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर कांकेर के पास एक सड़क दुर्घटना में राजधानी रायपुर के मैथिल पारा निवासी झा परिवार के दो सदस्यों और वाहन चालक की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के शोक-संतप्त परिवारों के संवेदना प्रकट की है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले रतनपुर के पास हुए एक हादसे में अम्बिकापुर के शासकीय कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र के अधिष्ठाता (डीन) डॉ. आर.के. मिश्रा की आकस्मिक मृत्यु पर भी शोक प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री मिश्रा के परिवार के प्रति भी अपनी संवेदना प्रकट की है।