बिलासपुर। अंतरराष्ट्रीय विकास संगठन एंड एट एक्शन द्वारा आयोजित आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने सभी युवा उद्यमियों को बधाई देते हुए कहा कि व्यवसाय विकास वह माध्यम है, जिसमें हम राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं, क्योंकि यह न केवल आजीविका के अवसर प्रदान करता है बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करता है, उन्होंने बिलासपुर के इन चार युवाओं और अन्य सफल युवाओं के परिवर्तन की कहानियों पर प्रकाश डालने वाली डॉक्यूमेंट्री और एवम् एक केस स्टडी बुकलेट भी जारी की गई।
प्रदेश के एक छोटे से गांव की रहने वाली सतरूपा छत्तीसगढ़ की पहली आईलीड प्रमाणित टू-व्हीलर मैकेनिक है, ऐसा क्षेत्र जहां पुरुष ज्यादातर काम करते हैं, सतरूपा बिलासपुर में पहली महिला है, जिसने ऑटोमोबाइल मैकेनिक के रूप में आईलीड से कोर्स पूरा किया है। सतरूपा जैसे युवाओं के संकल्प को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय विकास संगठन एंड एट एक्शन ने आईलीड बिलासपुर केंद्र के चार युवाओं सतरुपा, श्याम, भीमा और रथराम को आई गैराज और आई चार्ज के नाम से ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में निजी उद्यम खोलने के लिए समर्थन करने फैसला किया।
जहां वे न केवल ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करेंगे, बल्कि आस-पास के गांवों के सामाजिक एवम् आर्थिक रूप से हाशिए पर रहने वाले युवाओं के प्रशिक्षकों के रूप में भी कार्य करेंगे। ये युवा खुद आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं, उनके गांवों में रहने वाले लोगों को ऐसी सेवाओं तक पहुंच नहीं है, इसलिए उन्होंने अपने समुदाय को सेवाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है।
लाइवलीहुड एजुकेशन दक्षिण एशिया एड एट एक्शन इंटरनेशनल की निदेशक डॉ ऐश्वर्य महाजन ने बताया कि आईलीड का उद्देश्य शिक्षा और विकास के माध्यम से युवाओं को हाशिए वाली पृष्ठभूमि से सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, इसी उद्देश्य से आईलीड अब तक दुनिया भर में 2,25,000 युवाओं को प्रशिक्षित कर चुका है जिसमें 40 % महिलाएं हैं और 76% लोग संगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं और उद्यम विकास, इस कार्यक्रम की एक नई पहल है और बिलासपुर में 2018 के अंत तक 6 और उद्यम शुरू होंगे।
इस कार्यक्रम में आईलीड बिलासपुर के अंतिम बैच के प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रस्तुत दिए गए और प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रतिभाओं के रूप में अपनी प्रतिभा भी दिखाई, आईलीड बिलासपुर के सेंटर मैनेजर भूपेंद्र पांडे ने बताया कि बिलासपुर ने पिछले सालों में 29 सौ से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है।