“दुखी पुलिस, दुखी जनता” के मॉडल को बदलेगी जोगी सरकार। “सुखी पुलिस, सुरक्षित जनता” मॉडल होगा लागू।

जोगी ने कहा कि पुलिस-सरकार टकराव लोकतंत्र के लिए ठीक नही है। ये विडंबना है कि जिन्हें करनी चाहिए पड़ताल, वो मजबूरी में कर रहे हैं हड़ताल।
जोगी ने कहा कि रमन सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है। किसान, महिला, युवा, सरकारी कर्मी, व्यापारी सभी वर्ग परेशान हैं। जोगी ने कहा कि इस सरकार का कोई विज़न नही है। छत्तीसगढ़ में चल रहे दुखी पुलिस, दुखी जनता के मॉडल को जोगी सरकार बनते ही बदल दिया जाएगा और सुखी पुलिस, सुरक्षित जनता को आधार बनाकर पुलिस रिफॉर्म्स लागू किया जाएंगे।
ज्ञात हो कि अमित जोगी ने दो वर्ष पूर्व विधायकों के वेतन वृद्धि का जोरदार विरोध किया था । और हर माह अपना बढ़ा हुआ वेतन सामाजिक हित में मृत किसानों के परिजनों को एवं छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के स्वरोजगार कार्यों में लगाते हैं।