बिलासपुर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद करने का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण, नेहरू चौक में अमित शाह का पुतला दहन करेगी।
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद व राजकोट के को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा 11 जिलों के शाखाओं में अध्यक्ष कार्यकाल में नोटबन्दी के दौरान 5 दिनों में 3118.51 करोड़ के पुराने नोट जमा किये गए जो चलन से बाहर किये जा रहे थे, कांग्रेस ने कहा कि यह पैसा सत्ताधारी दल के लोगों द्वारा काले धन को सफेद करने का सबसे बड़ा घोटाला व खेल था, उन्होंने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है।
प्रवक्ता एवं महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर अनिल सिंह चौहान ने जानकारी दी है की इस अवसर पर कांग्रेस, आनुषांगिक संगठन, प्रकोष्ठ, प्रदेश, जिला, ब्लॉक के पदाधिकारीगण, वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, महापौर, जिलाध्यक्ष, नगरीय निकाय अध्यक्ष, सोशल मीडिया, आई टी सेल आदि के उपस्थित रहेंगे।