सूरजपुर। संविलियन घोषणा पश्चात सूरजपुर जिला शिक्षाकर्मी मोर्चा ने प्रदेश के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा भीमसेन अग्रवाल एवं जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सूरजपुर रामकृपाल साहू से मुलाकात कर संविलियन हेतु आभार व्यक्त किया, साथ ही संविलियन की विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित कर उन्हें दूर करते हुए निशर्त संविलियन करने अपील की।
शिक्षक पं ननि मोर्चा के जिला संचालक सचिन त्रिपाठी और यादवेन्द्र दुबे के साथ जिले के शिक्षाकर्मियों ने गृहमंत्री निवास जाकर संविलियन निर्णय पर अपनी खुशी जाहिर की साथ ही गृहमंत्री से सहा. शिक्षक सहित 10 वर्षों से सेवा पूर्ण कर चुके पंचायत शिक्षकों को समानुपातिक, क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करते हुए सातवें वेतन लाभ तथा मध्यप्रदेश की तर्ज़ पर प्रदेश में भी 8 वर्ष के बंधन को समाप्त कर समस्त पंचायत शिक्षकों का बंधन मुक्त संविलियन करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर रामसेवक पैकरा ने शिक्षाकर्मियों को बधाई देते हुए इसकी विसंगतियों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने तथा कमेटी के समक्ष रखने का भरोषा दिलाया, वहीं भीमसेन अग्रवाल और रामकृपाल साहू ने कहा कि शिक्षाकर्मियों का संविलियन उनके संघर्ष और सरकार की सकारात्मक सोच का परिणाम है, इससे पूरा प्रदेश हर्षित है।
इस दौरान प्रांतीय महामंत्री शहादत अली, प्रदेश संगठन मंत्री नसीम अली अंसारी, संभाग अध्यक्ष राकेश शुक्ला, विपिन पाण्डेय, भूपत सिंह, नवीन जायसवाल, गिरवर यादव, गौतम शर्मा, रामशिरोमणि साहू, भुवनेश्वर सिंह, कृष्णा सोनी, राजकुमार सिंह, सुरेन्द्र दुबे, सुरेन्द्र राजवाड़े, मुकेश दुबे, राधे साहू, धर्मपाल सिंह, मनोहर गुप्ता, मनोज कुशवाहा, भगवान ठाकुर, अभय वर्मा, केजी पाण्डेय, कार्तिक दुबे, करमचंद गुप्ता, नितिन श्रीवास्तव, मुस्ताक अली, देव साय टेकाम, अजय यादव, महेश पैकरा, विनय चौबे, गुदवर सिंह, इंदुमौली मिश्रा, घनश्याम सिंह, अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल आदि उपस्थित रहे।