बालोद। गुरूर विकासखंड के सहायक शिक्षक पंचायत एवं वर्ग-3 के शिक्षाकर्मियों की बैठक रखी गई। इस बैठक में कई अहम मुद्दे पर चर्चा की गई। इसमें जिला मोर्चा इकाई ने बालोद जिले के वर्ग-3 शिक्षाकर्मियों के वेतन आने के पश्चात आगे की रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा 18 जून को केबिनेट में शिक्षाकर्मी हित में लिए गए संविलियन निर्णय स्वागत योग्य है। विकासखंड सहायक शिक्षक पं संवर्ग वेतन में भारी अंतर की विसंगति को दूर करते हुए सहायक शिक्षक पंचायत का वेतनमान भी राजस्थान तथा केंद्र में सहायक शिक्षक व एलडीटी एवं टीजीटी को देय छठवें वेतनमान 9300-34800 की बेसिक पे पर 4100 का ग्रेड पे पर सांतवा वेतनमान निर्धारण किया जाए।
बैठक में प्रमुख रूप से वर्ष बंधन समाप्त कर समन्वयता आधार पर शिक्षक पं.संवर्ग का संविलियन करने, दिवंगत शिक्षक परिजनों को निःशर्त अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, सहायक शिक्षक का शिक्षा विभाग में संविलियन पश्चात पदोन्नति हेतु त्वरित प्रावधान करने तथा नियमित शिक्षकों की तरह पदोन्नति हेतु विषय बंधन से मुक्त रखने और पदोन्नति से वंचित शिक्षक पंचायत संवर्ग को क्रमोन्नत करने, निर्णय लिया गया और कहा गया कि राज्य शासन के निर्णय की संक्षेपिका जारी होने पश्चात् विसंगति से संबंधित आगामी रणनीति का पं ननि मोर्चा की अगुवाई में करने का निर्णय पारित किया जायेगा।
इस बैठक की अध्यक्षता ब्लाक मोर्चा संचालक अध्यक्ष शालेय शिक्षाकर्मी संघ विक्रम सिंह राजपूत द्वारा किया गया, बैठक में खेमन साहू, शशि अग्रवार, मदन साहू, प्रहलाद साहू, वासुदेव नाग, लेखराज साहू,डामन लाल पटेल, वेद प्रकाश पटेल, रमेश ध्रुव, केशव साहू, कृष्ण कुमार साहू, रामगोपाल साहू, योगेन्द्र पटेल, राजेश कुमार सिन्हा, धनेशवर महमल्ला, रामरतन नेताम, रेवेन्द्र जाधव, नारायण साहू, विष्णु प्रसाद नायक, सुरेश साहू आदि उपस्थिति रहे।