
बिलासपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वितीय पुत्र कांग्रेस नेता संजय गांधी की 39वीं पुण्यतिथि कांग्रेस भवन में मनाई गई, इस अवसर पर संजय गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि दी।
सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, पूर्व शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि संजय गांधी दूरगामी सोच के युवा थे, जिसने भारत को भविष्य में होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने 5 सूत्रीय कार्यक्रम लागू किया पर विपक्ष की सत्ता परख सोच, जनता के बीच अफवाह फैलाकर स्वार्थ सिद्धि ने कार्यक्रम को असफल बना दिया, जिसके दुष्परिणाम वर्तमान में देश देख रहा है।
वहीं कार्यक्रम संयोजक सैय्यद ज़फ़र अली, पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश वाजपेयी और प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि संजय गांधी युवा कांग्रेस के संवाहक थे, मध्यम वर्ग तक कार पहुंचाने का श्रेय इन्हें ही जाता है। शिक्षा, नसबन्दी, नशा मुक्ति, वर्ग असमानता और दहेज प्रथा का संजय गांधी ने विरोध किया।
इस अवसर पर सेवा निवृत्त एआईएसएस एल रात्रे, आशा सिंह, ऋषि पांडेय, शैलेन्द्र जायसवाल, हेमन्त दिघरस्कार, विनोद शर्मा, माधव औतालवार, त्रिभुवन कश्यप, सीमा पांडेय, मनोज शर्मा, सुभाष ठाकुर, सुभाष श्रॉफ, करम गोरख, मोहन गोले, अर्जुन सिंह, विष्णु कौशल आदि उपस्थित रहे।