
बिलासपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व श्रम विभाग के संयुक्त टीम द्वारा आज शहर के संदिग्ध इलाकों से छापेमारी कर बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया।
बिलासपुर में बाल मजदूरी से बालकों को बचाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, एएचटीयू द्वारा बिलासपुर के विभिन्न होटल, ढाबा, कपड़ा मार्केट, छाता कारखाना, सार्वजनिक स्थानों एवम् चौक-चौराहे रेलवे स्टेशनों इत्यादि जगहों पर छापा मारा गया।
यहां अपशिष्ट संग्राहक व अन्य कार्यों में संलिप्त 10 बाल श्रमिकों को रेस्क्यु किया गया, जिसमें 3 बच्चे जो बाल श्रम में लिप्त थे, उन्हें बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालगृह में संरक्षण दिया गया, इसके पश्चात बाल श्रम नियोजित उपक्रम के मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।