
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के गिरफ़्तार हुए नेताओं पर अपनी बात रखने आप के चुनाव प्रबंधन प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा 25 जून को राजधानी रायपुर में प्रेसवार्ता करेंगे।
मीडिया सेल अनुसार आप के प्रदेश संयोजक और पदाधिकारी विगत 14 जून से रायपुर जेल में हैं, ये सभी नेता, प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट पर ज्ञापन देने गए थे, उनमें पार्टी के 6 प्रत्याशी भी थे जिन्हें गलत धाराओं के तहत जेल में बंद किया गया है, उनका आरोप है कि यह सब आम आदमी पार्टी के कार्यों को अवरुद्ध करने के लिए किया गया है।
आप नेताओं को रिहा करने पार्टी ने रायपुर से हस्ताक्षर अभियान ‘ज्ञापन दो- जेल जाओ’ शुरू किया है, जो आने वालों दिनों में पुरे प्रदेशभर में चलाया जाएगा और ज्ञापन को अंत में राज्यपाल को सौंपा जाएगा।