
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सहयोग एवं श्री सांईनाथ फाउंडेशन रायपुर के तत्वाधान में 30 जून शनिवार को डेस्टिनेशन कैफ़े ट्विन प्लाजा अग्रसेन चौक में सुबह 11 बजे से युवा कलमकार की खोज कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
आयोजन के प्रथम चरण में प्रदेश के हर जिले से खुला मंच प्रतियोगिता द्वारा 5 कवियों व शायरों का चयन मुख्य आयोजन हेतु किया जाएगा।
तत्पश्चात राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह में चयनित प्रतिभागियों में से प्रथम आनेवाले को 11 हज़ार नगद पुरुस्कार व द्वितीय 71 सौ रुपए नगद व तृतीय आने वाले को 51 सौ रुपए नगद प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो सहित 11 सौ रुपए का 7 लोगों को सांत्वना पुरस्कार प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो अतिथियों द्वारा प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम जिलाप्रभारी श्री कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में उम्र सीमा 40 वर्ष की रखी गई है, इसमें विधा मुक्त है साथ ही प्रतिभागी हिंदी, उर्दू व छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रयोग कर अपनी रचना प्रस्तुत कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें 3 मिनट का समय दिया जाएगा।
इस आयोजन के निर्णायक के रूप में शहर के वरिष्ठ गज़लगो केवल कृष्ण पाठक, व्यंग्य कवि महेश श्रीवास होंगे। वहीं कार्यक्रम में उप-जिलाप्रभारी जयेंद्र कौशिक, नितेश पाटकर, योगेश शर्मा, इंद्रजीत तिवारी, बालकदास, आशुतोष दुबे, उत्कर्ष सिंह, सुमित शर्मा, आदर्श विश्वकर्मा आदि का सहयोग रहेगा। इच्छुक प्रतिभागी 8319338331 व 9907289696 पर सम्पर्क कर सकते हैं।