बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से श्रमिकों के जीवन में खुशहाली आयी है, राज्य बनने से पहले श्रमिक मजूदरी के लिये दूसरे राज्यों में पलायन करते थे लेकिन अब छत्तीसगढ़ में ही रोजगार के पर्याप्त अवसर मौजूद हैं। अब कोई भी श्रमिक भूखा नहीं सोता है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा मात्र एक रूपए प्रति किलो में चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। अन्न सहायता केंद्र में मात्र 5 रूपए में श्रमिक भरपेट गर्म भोजन कर रहे हैं। मैं भी अन्न सहायता केंद्र में भोजन कर चुका हूं। यहां का भोजन का स्वाद घर के खाने से कम नहीं है।
इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने बृहस्पति बाजार में श्रमिकों को सायकल, सिलाई मशीन, ई-रिक्शा और औजार किट का वितरण किया। श्रमिक प्रतीक्षालय में श्री अग्रवाल ने श्रम विभाग में पंजीकृत छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल के अंतर्गत 1 हजार 6 सौ सायकल, 3 सौ सिलाई मशीन एवं 22 ई-रिक्शा का वितरण किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत 1 हजार श्रमिकों को औजार किट का वितरण किया। साथ ही इलेक्ट्रानिक प्री पेड कार्ड सिस्टम का भी उद्घाटन किया जिसकी सहायता से कम समय में श्रमिक अन्न सहायता केंद्र में भोजन आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर सांसद लखन लाल साहू, महापौर किशोर राय, निगम सभापति अशोक विधानी, राममोहन सोनी, दीपक पांडे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती फरीहा आलम सिद्दकी, एसडीएम देवेंद्र पटेल, सहायक श्रमायुक्त अनीता गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।