ब्रेकिंग
खड़कपुर मंडल रेल हादसा: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर बिलासपुर: संभागीय सम्मेलन को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी मिली विजय और शैलेश को बिलासपुर: एआईसीसी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम मस्तूरी विधानसभा आगमन पर सोनसरी ... बिलासपुर: SECL के गेस्ट हाउस की बिजली गुल, केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पसीना पोंछते हु... कला विकास केंद्र बिलासपुर की छात्रा साई श्री इजारदार कथक में केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित बिलासपुर: कोटवार, पटवारी और राजस्व अधिकारी के रहते रमतला की सरकारी जमीन आरोपी प्रवीण पाल के नाम से क... बिलासपुर: 5 सरपंच एवं 12 पंच पदों के लिए 27 जून को उप चुनाव बिलासपुर: इस TI ने पुलिस की छवि को किया धूमिल, आम लोग दहशत में बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ...

छत्तीसगढ़ में पर्याप्त रोजगार, अब श्रमिक दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करते : अमर…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से श्रमिकों के जीवन में खुशहाली आयी है, राज्य बनने से पहले श्रमिक मजूदरी के लिये दूसरे राज्यों में पलायन करते थे लेकिन अब छत्तीसगढ़ में ही रोजगार के पर्याप्त अवसर मौजूद हैं। अब कोई भी श्रमिक भूखा नहीं सोता है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा मात्र एक रूपए प्रति किलो में चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। अन्न सहायता केंद्र में मात्र 5 रूपए में श्रमिक भरपेट गर्म भोजन कर रहे हैं। मैं भी अन्न सहायता केंद्र में भोजन कर चुका हूं। यहां का भोजन का स्वाद घर के खाने से कम नहीं है।

                                     श्रम विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री अमर ने आगे कहा कि श्रमिकों के बेहतर इलाज के लिए सरकार स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 50 हजार तक इलाज की सुविधा दे रही है। बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना शुरु की है, जिससे आने वाले दिनों में 5 लाख तक के इलाज की सुविधा ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि हर श्रमिक का सपना होता है कि उसका भी अपना घर हो। श्रमिकों का घर का सपना सरकार जल्द साकार करने जा रही है। बिलासपुर में 20 हजार मकान बनाकर दिये जाएंगे। इसके अलावा जो जहां रह रहा है उसे वहीं पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा।

                           इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने बृहस्पति बाजार में श्रमिकों को सायकल, सिलाई मशीन, ई-रिक्शा और औजार किट का वितरण किया। श्रमिक प्रतीक्षालय में श्री अग्रवाल ने श्रम विभाग में पंजीकृत छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल के अंतर्गत 1 हजार 6 सौ सायकल, 3 सौ सिलाई मशीन एवं 22 ई-रिक्शा का वितरण किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत 1 हजार श्रमिकों को औजार किट का वितरण किया। साथ ही इलेक्ट्रानिक प्री पेड कार्ड सिस्टम का भी उद्घाटन किया जिसकी सहायता से कम समय में श्रमिक अन्न सहायता केंद्र में भोजन आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

              इस अवसर सांसद लखन लाल साहू, महापौर किशोर राय, निगम सभापति अशोक विधानी, राममोहन सोनी, दीपक पांडे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती फरीहा आलम सिद्दकी, एसडीएम देवेंद्र पटेल, सहायक श्रमायुक्त अनीता गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे। 

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772