बिलासपुर। मोटिवेशनल स्पीकर व मैजिशियन सुहानी शाह आज महिला आई.टी.आई कोनी एवं वार्ड क्रमांक 32, 33 साई कृष्णा पार्क कतियापारा तथा वार्ड क्रमांक 4 एवं 11 इमलीपारा में स्थिति केशरवानी समाज भवन मोटिवेशनल सेमिनार कार्यक्रम में शामिल हुई, इस दौरान उन्होंने युवाओं को मोटिवेट कर उनके सवालों के जवाब भी दिए।
सुहानी ने युवाओं को जागरुक करने, उनके जीवन के महत्वपूर्ण समय के सम्बंध में आगाह करते हुए कहा कि युवाओं को आत्मविश्वास के साथ संकल्प लेकर खुद अपनी मंजिल बनानी होगी, जो भी युवा आत्मविश्वास से लबरेज होकर कोई भी कार्य करेगा वह कभी जीवन में असफल नहीं हो सकता।
कार्यक्रम दौरान सुहानी ने जादू के माध्यम से भी लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, राजेश मिश्रा, धीरेन्द्र केशरवानी, अमित तिवारी, अरविंद बोले, विनय अवस्थी, सन्नी रजक, मनीष पाठक, मोनू रजक, प्रवीण सेन, अशोक मिथुन आदि उपस्थित रहे।