
बिलासपुर। 25 जून को सुनिश्चित पुलिस परिवारों की राजधानी रायपुर में होने वाले हड़ताल को रोकने, पुलिस के आला अफसर व अधिकारी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। बिलासपुर के नेहरू चौक में आज इसी के मद्देनजर सभी थानों के टीआई व कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, इसी दौरान टीआई व प्रधान आरक्षक आपस में भीड़ गए इसकी सूचना जैसे ही एसपी को मिली तो उन्होंने आरक्षक को बर्खास्त कर दिया।
बात आज दोपहर की है जब पुलिस परिवार की दो महिला अपने बच्चों को स्कूल से लेकर घर वापस आ रही थी, नेहरू चौक पर उन्हें टीआई सिटी कोतवाली आर पी शर्मा ने रोक लिया और वाहन में बैठा दिया, इसका प्रधान आरक्षक सिविल लाइन थाना दिनेश तिवारी ने विरोध कर आपत्ति दर्ज की, उनका कहना था कि घरेलू काम के लिए आने-जाने वालों को इस तरह रोकना सही नहीं है। जबकि टीआई ने उन्हें सख्त लहजे में समझा दिया कि ऐसा कहकर वह हड़ताल करने वालों का समर्थन कर रहे हैं। दोनों के बीच बातचीत ने बहस का रूप ले लिया और बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे पर हाथ उठाने उतारू हो आए, मामला बढ़ता देख वहां मौजूद पुलिस अफसरों व कर्मियों ने मामला शांत किया।
इसकी सूचना जैसे ही पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख को मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से प्रधान आरक्षक सिविल लाइन दिनेश तिवारी को बर्खास्त कर दिया, उन्होंने कहा कि इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती पुलिस वालों का काम होता है शांति कायम करना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना आपस में भिड़ना नहीं।