रायपुर /महिला एवं बाल विकास विभाग के राज्य स्तरीय संसाधन केन्द्र में विभागीय ‘जेम पोर्टल के माध्यम से सामग्री क्रय नियम व प्रक्रिया’ पर  13 जून से 20 जून 2018 तक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया .जिसमें छः एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में संचालक महिला एवं बाल विकास राजेश सिंह राणा के द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं निर्देश प्रदान किये गये। इस प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ के 27 जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग,छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग, छत्तीसगढ़ महिला कोष, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, केन्द्र प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर (सखी) एवं नारी निकेतन के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने  कहा की यह प्रशिक्षण उनके लिए अत्यंत उपयोगी और लाभदायक रहा और अब उन्हें शासकीय क्रय प्रक्रिया में काफी आसानी होगी ।