
बिलासपुर। नकली बैंक कर्मी बनकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बिलासपुर पुलिस ने धर दबोचा है, इनके पास से 2 लाख नगद, मोबाइल, 4-सिम कार्ड, और हवाई यात्रा का टिकट एवं एवं टिकट एवं टिकट एवं एवं बोर्डिंग पास बरामद हुआ है। गिरोह के फ़रार मुख्य सरगना कलीम अशरफ स्व. मौलाना नौसाद की तलाश जारी है, बताया जा रहा है कि सरगना पंजाब से ताल्लुक़ रखता है।
ऑनलाइन ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी बिलासपुर रेंज दिपांशु काबरा के निर्देशन में एसपी आरिफ शेख द्वारा 22 मई को जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित कर इस मामले एडिश्नल एसपी नीरज चंद्राकर, एडिश्नल एसपी ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच पी सी राय की निगरानी में साइबर सेल बिलासपुर को पतासाजी कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
5 से 7 मई के बीच चकरभाठा थाना अंतर्गत निवासी पूनम साहू पति राजू साहू के मोबाइल नंबर पर अज्ञात ठगों द्वारा बैंक खाते की जानकारी हासिल कर 1 लाख 45 हज़ार की ठगी की गई पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज की, इसके पश्चात पुलिस ने कॉल कर ठगी करने वाले एक ऑनलाइन रुपए हस्तांतरण करने वाली मर्चेंट साइड से जानकारी प्राप्त कर महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त कर ठगी किए गए रुपय उपयोग करने संबंधित सूचनाएं प्राप्त की।
इसके पश्चात एक टीम गठित कर झारखंड के जामताड़ा जिले के कर्माटांड थाना क्षेत्र भेजी गई, यहां टीम सदस्यों द्वारा आम नागरिकों की तरह भेष धारण कर जिला जामताड़ा अंतर्गत गिरिडीह देवघर के कई गांव में जहां की ठगी करने वाले के लोकेशन मिलते थे, वहां सदस्यों द्वारा गए इस तरह से गांव में ठगी करने वालों की पतासाजी की। इसी दौरान पता चला कि ग्राम अलंगचुआ के रहने वाले कलीम अशरफ इस तरह की गतिविधि संचालित करता है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।